भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
व्यय विभाग
वेतन अनुसंधान एकक
वेतन अनुसंधान एकक केन्द्र सरकार के सिविल कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों से संबंधित पुस्तिका नामक एक प्रकाशन निकालता है।
इस पुस्तिका में केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों द्वारा अपने नियमित कर्मचारियों के संबंध में महंगाई भत्ते, मकान किराए भत्ते, परिवहन भत्ते, प्रतिपूर्ति (नगर) भत्ते, समयोपरि भत्ते आदि जैसे विभिन्न प्रकार के भत्तों पर किए गए व्यय से संबंधित सांख्यिकीय सूचना प्रदान की जाती है। इस पुस्तिका में 01 मार्च की स्थिति के अनुसार स्वीकृत पदों, विद्यमान पदधारकों तथा रिक्त पदों की मंत्रालय/विभाग-वार और समूह-वार संख्या से संबंधित सूचना भी दी जाती है। इस पुस्तिका में असमानता अनुपात अर्थात् विभिन्न राज्य सरकारों के कर्मचारियों के अधिकतम एवं न्यूनतम वेतन के बीच अनुपात के बारे में भी सूचना दी जाती है।